Barabanki News... प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने सोमवार को रामसनेहीघाट सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर अनुपस्थित मिले डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी नदारद मिले। इस पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट भेजने व कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राज्य मंत्री सतीश शर्मा दोपहर में एसडीएम के साथ सीएचसी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका की जांच की। इसमें हस्ताक्षर होने के बावजूद कई डॉक्टर मौके पर नहीं मिले, जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने आपातकालीन कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी व स्टोर रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। स्टोर में एंटी वेनम सहित अन्य जरूरी दवाएं उपलब्ध पाई गईं।
सीएचसी के चिकित्सक डॉ. हरिशंकर, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, डॉ. अनूप वर्मा, फार्मासिस्ट इंद्रजीत राय, संविदा चिकित्सक डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. संतोष वर्मा, डॉ. अमित, राहुल कश्यप, वकील अहमद, अल्पना वर्मा, आशा देवी और नीलम देवी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने कहा की इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी डॉक्टर समय से अस्पताल पहुंचें और मरीजों को बेहतर इलाज व दवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने चेताया कि कोई भी डॉक्टर बाहर की दवा लिखेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Minister of State made a surprise inspection of CHC, many doctors were found absent, lashed out
0 टिप्पणियाँ